हाजीपुर/जमुई : बिहार के हाजीपुर में शिक्षा विभाग ने एक पुरुष शिक्षक को गर्भवती मानकर मातृत्व अवकाश (मैटरनिटी लीव) दे दिया. ये घटना महुआ प्रखंड के उच्च विद्यालय हसनपुर ओसती में हुई. बीपीएससी से चयनित शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को विभाग के ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर गलती से गर्भवती दिखाया गया और उन्हें मातृत्व अवकाश स्वीकृत कर दिया गया. इससे विभाग की किरकिरी हो रही है और शिक्षकों में हंसी-ठिठोली का माहौल है. इसी तरह का एक मामला जमुई में भी देखने को मिला. विभाग के ऑनलाइन पोर्टल ई-शिक्षा कोष पर यह गलती हुई. इस पोर्टल पर जितेंद्र कुमार सिंह का नाम मातृत्व अवकाश पर दिखाया गया है. मातृत्व अवकाश केवल महिला शिक्षकों के लिए होता है, जो गर्भवती हों और बच्चे को जन्म देने वाली हों. लेकिन यहां एक पुरुष शिक्षक को यह अवकाश दे दिया गया, जो बिल्कुल अजीब है. इस गलती के कारण शिक्षा विभाग की काफी किरकिरी हो रही है. साथ ही, शिक्षकों के बीच यह हंसी ठिठोली का विषय बन गया है. इस मामले में प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने विभाग की गलती मानी है. उन्होंने कहा कि गड़बड़ी से पोर्टल पर इस तरीके का हुआ है. पुरुष टीचर को इस तरीके की छुट्टी नहीं दी जाती. इसमें जल्द ही सुधार किया जाएगा. यह स्पष्ट है कि पोर्टल पर किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण यह गलती हुई होगी. जिस तरह से एक पुरुष शिक्षक को महिलाओं को मिलने वाली छुट्टी दे दी गई.