ताजा खबरमहाराष्ट्र
नागरिकों के लिए एसटी बसों की संख्या बढ़ाएं
भंडारा : जिला राष्ट्रीय मजदूर संघ (इंटक) भंडारा के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर राज्य परिवहन (एसटी) से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु हेतु निवेदन सौंपा. उन्होंने महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों की बढ़ती संख्या के बावजूद बसों और फेरियों की अपर्याप्तता पर चिंता जताई. उन्होंने मांग की कि नई बसें और उनकी फेरियां बढ़ाए जाएं, पुरानी बसों को हटाकर नई बसें उपलब्ध कराई जाएं और रात की अंतिम फेरियों में ‘हाथ दिखाकर बस रोकने’ की योजना लागू की जाए, ताकि महिलाओं और मरीजों को सुरक्षित यात्रा मिल सके. साथ ही राज्य परिवहन की लंबित राशि को चुकाने की भी अपील की गई. इस अवसर पर जिला इंटक अध्यक्ष धनराज साठवणे, महिला इंटक अध्यक्ष सुनंदा धनजोडे, उपाध्यक्ष सुरेश काटेखाये, सचिव नरेशचंद्र कावले और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.