इस्लामाबाद : नई दिल्ली 53 साल पहले करारी हार के बाद बांग्लादेश (तब के पूर्वी पाकिस्तान) से रुखसत होने वाली पाकिस्तानी आर्मी की फिर एंट्री हो रही है। पाक आर्मी के मेजर जनरल बैंक के अकसर के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम बांग्लादेश की आमर्मी को टेकिंग देगी। सूत्री सूत्रों के अनुसार फरको से रेनिंग की शुरुज्यत होगी। पहले चरण को ट्रेनिंग बांग्लादेश के मेमनशाही कैंट में आर्मी ट्रेनिग एंड टॉक्ट्रिन कमांड (एटीडीसी) मुख्यालय में होगी। एक साल तक चलने वाले पहले चरण के बाद बांग्लादेशी आर्मी की सभी 10 कमांड में भी पाकिस्तान की आगी टेनिंग देगी। पत्र चला है कि पाकिस्तानी आदमी के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमैन जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने नवंबर में ट्रेनिंग का प्रस्ताव भेजा था। बांग्लादेश आर्मी चीफ जनरल यकार-उज-जमान ने इसे स्वीकार कर पाक आमर्मी को औपचारिक निमंत्रण दे दिया है। बता दें कि पूर्व पीएम शेख हसीना के 5 अगस्त को ढाका छोड़ने के बाद आर्मी चीफ वकार के निर्देश पर ही बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में रिम सरकार का गठन हुआ था। बांग्लादेश में अभी शक्ति का केंद्र आर्मी चोप वकार ही हैं।