दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार देर शाम मणिपुर समेत पांच राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति कर दी है. इनमें मणिपुर भी शामिल है, जहां पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को गवर्नर बनाकर भेजा गया है. अनुसुईया तड़के के बाद असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य के पास मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार था. बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने राज्य के राज्यपाल को बदल दिया है. बिहार के राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर को केरल का राज्यपाल बना दिया गया है. उनकी जगह केरल के वर्तमान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद को जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने केरल में अपनी कार्यशैली और प्रशासनिक क्षमता से पहचान बनाई थी. ओडिशा में भी राज्यपाल बदले गए हैं. हरि बाबू कंभापति को ओडिशा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वे अपने राजनीतिक अनुभव और नेतृत्व क्षमता के लिए जाने जाते हैं. इसके साथ ही राष्ट्रपति मुर्मू ने ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. पूर्व सेना प्रमुख विजय कुमार सिंह को मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. बता दें कि जनरल वीके सिंह इससे पहले भारतीय जनता पार्टी को ओर से सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. हालांकि, साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में उन्हें चुनाव मैदान में नहीं उतारा गया था. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ये नियुक्तियां उस तारीख से प्रभावी होंगी, जिस दिन वे अपने-अपने कार्यालयों का कार्यभार संभालेंगे.