दिल्ली/ मुंबई : कांग्रेस ने हाल में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान कई तरह की गड़बड़ियों का आरोप लगाया था. इस संबंध में कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को एक लिखित शिकायत देकर जवाब मांगे थे. कांग्रेस सांसद और सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने चुनाव आयोग से कई आंकड़ों की भी मांग की थी. पार्टी ने 20 नवंबर को वोटिंग के दिन अंतिम घंटे में 76 लाख मतदाताओं के आने पर भी सवाल खड़े किए थे. इस बारे में अब चुनाव आयोग ने 66 पन्नों का विस्तृत जवाब भेजा है. आयोग ने कहा है कि शाम 5 बजे के मतदान के आंकड़ों की तुलना अंतिम मतदान के आंकड़ों से करना सही नहीं होगा. उनके मुताबिक शाम 5 बजे से रात 11:45 बजे तक मतदान में बढ़ोतरी सामान्य है, जो मतदान के पूरे डेटा को एकत्र करने की प्रक्रिया का हिस्सा है. ऐसे में 5 बजे के डेटा में आगे जाकर कुछ अंतर हो सकते हैं.