परभणी : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने बीड़ में हुई सरपंच की हत्या मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष व डिप्टी सीएम अजीत पवार व कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे को राज्य मंत्रिपरिषद से बर्खास्त करने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि बीड़ से सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के विधायकों ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री और आरोपी व्यक्ति के बीच संबंध होने के सराग मिले हैं.