साकोली : (सं). वार्ड क्रं 1 की आदर्श शिक्षिका सुवर्णा भाऊराव हुमणे को महिला सशक्तिकरण भारत के तहत 6 वें अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन में उत्तर प्रदेश (कौसंबी) में ग्लोबल टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण संघ/विभागाध्यक्ष बौद्ध अध्ययन विभाग संस्थापक अध्यक्ष डॉ. चंद्रकीर्ति, मुख्य अतिथि आईपीएस डॉ. बी. पी. अशोक, मुख्य वक्ता प्रो. डॉ. ससभी नायक, डॉ. मनीष मेश्राम की प्रमुख उपस्थिति में यह सम्मान सुवर्णा को दिया गया. इस सम्मान के लिए प्रिया शहारे, सरोज, राजवर्धन, उषा बौद्ध, विद्या जनरोडे, प्रज्ञा बौद्ध, कल्पना सांगोडे, रेखा टेंभूर्णे, पुष्पा बडोले, शालू गणविर आदि ने सुवर्णा का अभिनंदन किया.