मिली मलाई फिर भी रुसवाई
शिंदे फिर पहुंच गए गांव, कर रहे बागवानी
सातारा / मुंबई : महायुति सरकार में सीएम पद न मिलने के बाद से एकनाथ शिंदे लगातार हाशिए पर चल रहे हैं. हालांकि शनिवार को विभागों के बंटवारे के दौरान डिप्टी सीएम शिंदे को शहरी विकास, आवास व लोक निर्माण (पीडब्ल्यूडी) जैसे मलाईदार विभाग मिले हैं. इसके बाद उनकी रुसवाई जारी है. सूत्रों के मुताबिक नई सरकार में गृह विभाग न मिलने से शिंदे की नाराजगी कायम है. यही वजह है कि नागपुर में विधानमंडल का शीतकालीन सत्र खत्म होने के बाद वे एक बाद फिर सातारा में अपने गांव पहुंच गए हैं. जबकि बाकी मंत्रियों ने मुंबई पहुंच कर अपना मंत्रालय का काम संभालना शुरू कर दिया है .इससे एक बार फिर शिंदे के नाराज होने की चर्चा सुर्खियों में हैं. हालांकि उनके करीबियों का कहना है कि शिंदे आराम करने के मकसद से यहां आए हैं. वे कुछ दिन प्रकृति के साथ बिताने के बाद मुंबई लौटेंगे. डिप्टी सीएम शिंदे का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वे अपने गांव में बागवानी करते हुए नजर आ रहे हैं.