अल्लू अर्जुन पर भारी पड़ रहा उनका ही स्टारडम
हाल ही में हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ के चलते एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. इसके चलते अल्लू को कानूनी पचड़ों में भी फंसना पड़ा है. अब मालूम होता है कि अल्लू अपनी इस अत्यधिक स्टारडम के चलते भी परेशान हैं. एक्टर ने अपने फैंस को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे उन्हें लेकर अपनी भावनाओं को संयम के साथ व्यक्त करें और सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे के साथ किसी भी तरह की अभद्रता का प्रयोग न करें. एक्टर ने एक बयान जारी करके लिखा, ‘अपने सभी फैंस से अपील करता हूं कि वे हमेशा की तरह अपनी भावनाओं को जिम्मेदारी से व्यक्त करें, और किसी भी तरह की गाली-गलौज या गलत व्यवहार से बचें, चाहे वह ऑनलाइन हो या ऑफलाइन.’ उन्होंने आगे चेतावनी दी, ‘अगर कोई मेरे फैंस के नाम से फर्जी आईडी और प्रोफाइल बनाकर अपमानजनक पोस्ट करता है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मैं फैंस से अनुरोध करता हूं कि ऐसे पोस्ट्स के साथ किसी भी तरह की बातचीत न करें.’ अल्लू के बयान के साफ है कि उनकी बढ़ती पॉपुलैरिटी और साथ ही उनकी फिल्म की अपार सफलता भी उनके लिए किरकिरी साबित हुई है.