प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू की तस्करी पकड़ी
14 लाख रु. का माल जब्त, 5 आरोपियों पर मामला नामजद
सिहोरा: शनिवार को मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र लाया जा रहा सुगंधित तंबाकू एवं पान मसाला का जखीरा पकड़ा गया. जिस वाहन से यह माल ढोया जा रहा था. उस वाहन को सहायक पुलिस निरीक्षक नितिन मदनकर के मार्गदर्शन में सिहोरा पुलिस ने रोका. तलाशी लेने के बाद वाहन सहीत माल जब्त कर लिया. यह कार्रवाई शनिवार, 21 दिसंबर को की गई लेकिन सहायक पुलिस निरीक्षक हरदास सुरपम ने इस संबध में 22 दिसंबर को मामला दर्ज किया है. महाराष्ट्र की सीमा में बपेरा चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन एमपी 50/जी 1659 की चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान सफेद रंग के बोरे में सुगंधित पान मसाला और तंबाकू पाई गई. इस बारे में सिहोरा थाने में मामला मामला दर्ज किया गया है. पांच आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता धारा 123, 274, 275, 223, 3 (5) और अन्न सुरक्षा अधिनियम की धारा 59 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस कार्रवाई में 1,80,000 रुपये मूल्य का 1500 मुसाफिर सुगंधित पान मसाला के पैकेट, 44,000 रुपये मूल्य के 2 सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में 80 रिमझिम जाफरानी जर्दा न. 1 सुगंधित तंबाकू, 6,48,000 रुपये मूल्य के 6 सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में 2160 पीके सुगंधित गुटखा पैकेट, कीमत 47,200 रुपये मूल्य के 2 बड़े खोके में 400 टीन रत्ना छाप सुगंधित तंबाकू आदि कुल 9,19,200 रुपये का सुगंधित गुटखा एवं तंबाकू और पिकअप वाहन समेत कुल 14 लाख 19 हजार 200 रुपए का माल जब्त किया गया.