अमरावती .जंगली जानवरों अपनी फसल बचाने के लिए रात को खेत में रुके किसान की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई. सुबह जब कुछ लोग खेत में काम करने जा रहे थे तब किसान मृत अवस्था में दिखाई दिया. मृतक का नाम सुनील सुखदेव सोलंके (42, गोपगव्हाण पुनर्वास) था. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे, ऐसी भूमिका अपनाई थी. पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का वादा किया. इसके बाद परिजन पोस्टमार्टम करने देने तैयार हुए. इस घटना की सूचना पर सुबह खेत परिसर में नागरिकों की भारी भीड़ जमा हो गयी. इस घटना के तुरंत बाद खोलापुरी गेट पुलिस, फॉरेंसिक विशेषज्ञों और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों को बुलाया गया. पुलिस ने आसपास के नागरिकों से पूछताछ शुरू की है. अज्ञात आरोपी की गहनता से तलाश की जा रही थी.