बूटीबोरी की केमिकल कंपनी में बड़ा हादसा
मशीन का शाफ्ट टूटने से 2 मजदूरों की मौत, 1 घायल
बुटीबोरी: रविवार की शाम बुटीबोरी एमआईडीसी की एक केमिकल कंपनी में हुए दर्दनाक हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना से बुटीबोरी के एमआईडीसी क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. एमआईडीसी परिसर की कंपनियों में कार्यरत सैकड़ों मजदूरों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. रविवार की शाम लगभग 7 बजे कैल्शियम पाउडर बनाने वाली केमटेक इंडिया नामक इस कंपनी में लगभग 10 मजदूर काम कर रहे थे. सूत्रों के मुताबिक काम के दौरान शुरू मशीन को अचानक शाफ्ट टूटकर टुकड़े टुकड़े हो गया. मशीन के निचले हिस्से में काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए. जानकारी के मुताबिक शाफ्ट का टुकड़ा एक मजदूर के सिर पर व दूसरे के शरीर पर गिरा और दोनों मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. एक अन्य मजदूर मशीन के शाफ्ट के टुकड़ों की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपचारार्थ अस्पताल में दाखिल कराया गया है. मृतकों में मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के वाराशिवनी के जयगुनटोला निवासी योगेंद्र घूमलाल दमय (30), व पिपरिया के नवदीप क्षीरसागर (26) का समावेश है. बिहार निवासी 65 वर्षीय रामसागर शाह इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपचारार्थ स्थानीय चौधरी अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
शाफ्ट टूटकर 2 टुकड़ों में बंट गया
हादसा इतना भीषण था कि कंपनी के फर्श पर मृत मजदूरों का खून फैल गया. कंपनी में संचालित मशीन का शाफ्ट टूटकर कार्यस्थल पर टुकड़ों में बंट गया था. शाफ्ट के इन टुकड़ों से कंपनी के भीतरी हिस्सों में नुकसान होने का अनुमान है. सूत्रों के मुताबिक घटना के वक्त कंपनी में केवल मजदूर काम कर रहे थे जबकि कंपनी के संचालक के दिल्ली में होने की जानकारी मिली है. घटना की खबर लगते ही कंपनी संचालक दिल्ली से बुटीबोरी के लिए निकल गए थे. घटना की जानकारी मिलते ही बुटीबोरी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मजदूरों के शव को कब्जे में लिया तथा तुरंत मेडिकल रवाना कर दिया गया. घायल रामसागर शाह की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. उसकी आंख व शरीर के कुछ अंगों में गंभीर चोट लगने की जानकारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है