मुंबई : महाराष्ट्र में ईवीएम में गड़बड़ी का मुद्दा एक बार फिर से गरमाने वाला है. क्योंकि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेसी सांसद प्रियंका गांधी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, मारकड वाड़ी जानेवाले हैं. इस बारे में मालसिरस विधानसभा क्षेत्र के विधायक उत्तम जानकर ने कहा कि उद्धव और आदित्य ठाकरे 5 जनवरी को मारकडवाडी आएंगे. तो वहीं राहुल, प्रियंका और केजरीवाल 10 जनवरी को मारकडवाडी आने की योजना बना रहे हैं.
EVM में गड़बड़ी कर भाजपा पर जीतने का आरोप
महाराष्ट्र विधानसभा 2024 के लिए 20 नवंबर को हुए मतदान के बाद 23 नवंबर को हुई मतगणना में बीजेपी नीत महायुति को अप्रत्याशित सफलता मिली. नतीजों की घोषणा के बाद पूरे राज्य में ईवीएम का मुद्दा गरमाया है. विपक्षी दल बीजेपी पर चुनाव आयोग की मिलीभगत से ईवीएम में गड़बड़ी करके चुनाव जीतने का आरोप लगा रहे हैं. नतीजों के बाद खासकर मालशिरस तालुका के मार्कडवाडी के ग्रामीणों ने बैलट पेपर के माध्यम से ट्रायल वोट कराने की कोशिश की. लेकिन, प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी तभी से विपक्षी दल आक्रामक रुख अपनाए हार है.