मुंबई : शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) के सांसद व प्रवक्ता संजय राऊत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली केंद्र की भाजपा सरकार, चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट पर एक बार फिर से जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मोदी राज में भारत का लोकतंत्र कंगाल हो गया है. भारत में कभी लोकतंत्र एक समय दीप स्तंभ की तरह लोगों के लिए पथ प्रदर्शक का काम करता था. भारत ने दुनिया को रोशनी और रास्ता दिखाया. आज जिसके हाथ में ‘ईवीएम’ लोकतंत्र उसका, ऐसी भारत की अवस्था हो गई है. सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग जैसी संस्थाएं ‘दुम’ दबाकर सरकार की चौखट पर बैल गई हैं.