मुंबई : महाराष्ट्र की महायुति सरकार में काफी माथापच्ची के बाद आखिरकार शनिवार रात मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गृह तथा ऊर्जा विभाग अपने पास रखा है, जबकि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पास नगर विकास विभाग, महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास महामंडल है। शिंदे ने गृह विभाग के लिए काफी दबाव बनाया था, लेकिन उन्हें शहरी विकास विभाग से ही संतोष करना पड़ा है। वहीं, उपमुख्यमंत्री अजित पवार पिछली सरकार की तरह इस सरकार में भी वित्त व नियोजन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।