फ़िल्मी दुनियामनोरंजन
रश्मिका मानधना
फिल्म ‘पुष्पा’ से हिंदी भाषी ऑडियंस के बीच अपनी पहचान बनाने वाली रश्मिका ने साल 2023 के अंत में रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ में अपने खूबसूरत परफॉर्मेंस से सभी को इम्प्रेस किया. अब हाल ही में वेअपने श्रीवल्ली के अंदाज में अल्लू अर्जुन के साथ ‘पुष्पा 2’ में नजर आई जहां सिनेमाघरों में उन्हें जमकर तालियां और सीटियां मिली हैं. यकीनन दिसंबर 2024 में वे बड़े पर्दे सबसे पसंद की गई अभिनेत्री रही हैं.