नागपुर : हाल ही में मोदी सरकार ने चुनाव आयोग के लिए नोटिफिकेशन जारी करके कहा है कि अब आयोग कोई जानकारी सार्वजनिक ना करे. इससे साफ हो चुका है कि मोदी सरकार अब पूरी तरह से चुनाव आयोग को अपने कब्जे में लेना चाहती है. यह आरोप महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने लगाया. वे शनिवार को नागपुर विधान सभा शीतसत्र अधिवेशन के अंतिम दिन बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि बार-बार कह रहे हैं कि महाराष्ट्र की सरकार ईवीएम की सरकार है. अब मोदी सरकार ने चुनाव आयोग को ही हथियाने की तैयारी कर ली है. उक्त नोटिफिकेशन के बाद साफ है कि अब चुनाव आयोग कोई जानकारी नहीं देगा यानि लोकतंत्र की पारदर्शिता समाप्त हो जायेगी.