कुवैत : कुवैत यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी आप क्रिसमस और न्यूईयर की तैयारी कर रहे हैं. मैं आप सभी को क्रिसमस, न्यूईयर और देश के कोने-कोने में मनाए जाने वाले सभी त्योहारों की बधाई देता हूं. आज निजी रूप से मेरे लिए ये पल बहुत खास है, क्योंकि 43 साल यानी 4 दशक से भी ज्यादा समय बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया है. आपको भारत से यहां आना है तो 4 घंटे लगते हैं लेकिन किसी पीएम को यहां आने में 4 दशक लग गए. पीएम मोदी ने कहा कि आपमें से कितने ही साथी पीढ़ियों से कुवैत मेही रहे कइयों का यहीं पर जन्म हुआ है, हर साल सैकड़ों भारतीय आपके समूह में जुड़ते जाते हैं, आपने कुवैत के समाज में भारतीयता का तड़का लगाया है, आपने कुवैत के कैनवस पर भारतीयता का रंग भरा है. इसलिए मैं आज यहां सिर्फ आपसे मिलने ही नहीं आया हूं बल्कि आप सभी की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने के लिए आया हूं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि थोड़ी देर पहले ही मेरी यह के लिए आया प्रसाद से मुलाकात हुई है. आपमें से जो टीचर्स हैं, वो लोग कुवैत की अगली पीढ़ी को मजबूत बनाने में मजबूत कर रहे हैं. जो आर्किटेक्ट हैं वो कुवैत के इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहे हैं. जब भी मैं कुवैत की लीडरशिप से बात करता हूं तो वो आप सभी की बहुत तारीफ करते हैं. कुवैत के नागरिक भी आप सभी भारतीयों की मेहनत, ईमानदारी और स्किल की वजह से आपका बहुत मान-सम्मान करते हैं.