दिल्ली : संसद के धक्का कांड मामले में दिल्ली की क्राइम ब्रांच जल्द ही विपक्ष के नेता राहुल गांधी से पूछताछ कर सकती है. इधर, इस मामले में चोटिल हुए भाजपा के 2 सांसदों प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत की दोपहर में भी मेडिकल जांच की गई. देर रात उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने धक्का कांड का समस्त ताना-बाना केवल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बाबा साहब आंबेडकर को लेकर दिए गए अपमानजनक बयान से ध्यान हटाने के लिए किया है. भाजपा चाहती है कि देश आंबेडकर के अपमान को भूल जाए लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री का यह बयान इतिहास में दर्ज हो गया है. उनके किसी भी षड़यंत्र से अब यह बयान भुलाया नहीं जा सकता है. राहुल ने यह भी कहा कि उन्हें कितनी भी धमकी दी जाए लेकिन वह आंबेडकर का अपमान करने वालों को नहीं छोड़ेंगे.