भंडारा नगर परिषद ने शहर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई 15 दिन पूर्व जोरशोर से शुरू की। कार्रवाई एक सप्ताह चलने के पश्चात फिर से बंद की गई। इसमें नगर परिषद के अधिकारियों का परिश्रम व्यर्थ गया है। शहर में अतिक्रमण जैसे थे वैसी स्थिति में दिखाई दे रहा है। इसमें नगर परिषद के कार्रवाई का अतिक्रमण धारकों को पर कोई भी परिणाम होते दिखाई नहीं दे रहा है। भंडारा नगर परिषद, भंडारा शहर पुलिस और यातायात पुलिस के संयुक्त पथक ने शहर के मार्ग एवं नालियों पर किए गए गैरकानूनी निर्माणकार्य हटाने की मुहिम 4 दिसंबर को शुरू की। नगर परिषद के आह्वान अनुसार अनेक व्यक्तियों ने अपना अतिक्रमण हटाया था। किंतु मुहिम महिम बंद होते ही फिर से अतिक्रमण कर अतिक्रमण धारकों ने अपनी दुकानें लगाई है। अस्पताल मार्ग पर कार्रवाई नहीं। नगर परिषद के व्दारा शहर के विविध क्षेत्र का अतिक्रमण हटाया गया। किंतु शहर के कुछ क्षेत्र में कार्रवाई नहीं की गई। जिला अस्पताल चौक में जहां अतिक्रमण है। इस चौक में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।