दिल्ली : संसद में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान के मचे घमासान के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में कहा कि राहुल ने महिला सांसदों को धक्का दिया, ये शर्मनाक है, हम विश्वास भी नहीं कर पा रहे. ये कुश्ती का अखाड़ा नहीं है. राहुल ने जिस तरह से 2 सांसदों को मारा है, अगर हम भी वैसे ही हाथ उठाते तो क्या होता. हमारे पास संख्या बल ज्यादा है. इस मामले में भाजपा सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- लेडी सांसदों को धक्का दिया. ये शर्मनाक है, हम विश्वास भी नहीं कर पा रहे. लेकिन हाथापाई करके संसद को नीचे स्तर तक गिराना नहीं चाहते. राहुल गांधी जी का व्यवहार निंदनीय है, कांग्रेस सदन से, पूरे देश से माफी मांगे. ये कुश्ती का अखाड़ा नहीं है. राहुल ने जिस तरह से 2 सांसदों को मारा है, अगर हम भी वैसे ही हाथ उठाते तो क्या होता.