दिल्ली : देशभर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए बयान को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आंबेडकर की तस्वीर हाथ में लेकर जय भीम के नारे लगाएं, कर्नाटक विधानसभा में गृहमंत्री के बयान के विरोध में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की तस्वीर हर सीट पर रखी गई. बिहार-राजस्थान में गृहमंत्री के पुतले जलाए गए. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान 17 दिसंबर को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान आंबेडकर पर दिए बयान से विवाद शुरू हुआ. वहीं देश के अलग-अलग हिस्सों में भी विपक्ष का विरोध प्रदर्शन जारी है.