भाजपा सांसद प्रताप सारंगी को सिर में चोट मुकेश राजपूत बेहोश, दोनों आईसीयू में भर्ती .
नई दिल्ली : संसद के नए परिसर में पहली बार सांसदों में धक्का- मुक्की और हाथापाई की नौबत आई। मौका डॉ. भीमराव आंबेडकर के अपमान पर विरोध-प्रदर्शन था। गुरुवार सुबह सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। विपक्षी सांसद जैसे ही संसद के मकर द्वार पर पहुंचे, धक्का-मुक्की हुई। भाजपा सांसद प्रताप सारंगी (69) और मुकेश राजपूत (56) घायल हो गए। दोनों सांसद आईसीयू में भर्ती हैं। इन्होंने आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने धक्का दिया। इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे (84) ने भी आरोप लगाया कि उनसे धक्का-मुक्की की गई। दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दी है। दिल्ली पुलिस ने देर रात भाजपा सांसद की शिकायत पर राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। कांग्रेस ने स्पीकर से जांच की मांग की है।