दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि भाजपा सांसदों ने उन पर हमला किया है. प्रमुख विपक्षी दल के सदस्य केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करने को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन सत्ता पक्ष के सदस्यों ने कांग्रेस सदस्यों पर हमला किया. जिसकी वजह से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गिर पड़े और कुछ महिला सदस्यों को भी चोट पहुंची है. प्रमुख विपक्षी दल ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह जनता से जुड़े मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने जो माहौल संसद भवन परिसर में बनाया उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और इसके खिलाफ कांग्रेस देशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी.संसद में धक्का कांड के बाद कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे पर हमलावर हैं. इस मुददे पर अपना पक्ष रखने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता की. जबकि भाजपा ने भी अपने राष्ट्रीय मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और पीयूष गोयल ने मोर्चा संभालते हुए कांग्रेस पर हमला बोलने का कार्य किया. चौहान ने कहा कि अगर कांग्रेस ने अपने कुकृत्य पर माफी नहीं मांगनी थी तो फिर प्रेस वार्ता क्यों की. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज संसद के बाहर जो हुआ. वह अशालीन, अशोभनीय और गुंडागर्दी से भरा व्यवहार था. जिसकी सभ्य समाज कल्पना नहीं कर सकता है. सभी को विरोध प्रकट करने का अधिकार है. कांग्रेस भी कई दिनों से ऐसा कर रही थी. मकर द्वार पर उनके मेंबर्स खड़े होते थे, हम दरवाजा बदल लेते थे या चुपचाप चले जाते थे.