शिमला : हिमाचल प्रदेश में जंगली मुर्गा विवाद में भाजपा विधायकों ने सुक्खू सरकार को जमकर घेरा. विधानसभा सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को पूर्व सीएम जयराम ठाकुर सहित अन्य भाजपा विधायकों ने धर्मशाला के तपोवन में नारेबाजी की और पूछा कि जंगली मुर्गे किसने खाए ? भाजपा विधायकों ने मुर्गों की तख्यितां हाथ में लीं और नारेबाजी की ‘सुक्खू भाया सुक्खू भाया.. जंगली मुर्गा किसने खाया?’ साथ ही इस मामले में पत्रकारों के खिलाफ केस दर्ज करने पर भी विरोध जताया. ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनमंच को बंद कर ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम शुरू किया. इस कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह शिमला के टिक्कर गांव गए थे और रात्रि भोज के मेन्यू में 12वें नंबर पर जंगली मुर्गा शामिल था. मुख्यमंत्री रात्रि भोज करने लगे तो वहां पर खुद इसका जिक्र कर रहे थे और जो साथ में बैठे लोग थे उन्हें खाने के लिए ऑफर कर रहे थे. अब हिमाचल सरकार की ओर से फरमान हुआ कि जिन लोगों ने जंगली मुर्गे का जिक्र मीडिया में किया है, उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए.