गोंदिया : शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए गोंदिया नगर परिषद ने ‘स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान’ के तहत प्रसार-प्रचार के लिए सार्वजनिक व सरकारी दफ्तरों में फ्लाईओवर की दीवारों पर तख्तियां, सूखे और गीले कचरे को सोखने के लिए कूड़ेदान, सीमेंट वाले कूड़ेदान, घंटागाड़ी लाखों रु. की लागत से खरीदे. इतना ही नहीं स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के तहत दंडात्मक कार्रवाई पर विशेष ध्यान दिया गया. लेकिन स्वच्छ सर्वेक्षण की यह दंडात्मक कार्रवाई केवल कागजों तक सीमित है और अभी तक किसी के खिलाफ यह कार्रवाई नहीं की गई है. नगर परिषद द्वारा शहर की स्वच्छता बनाए रखने व शहर के सौंदर्याकरण के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों के माध्यम से नगर परिषद क्षेत्र के 21 प्रभागों के 42 वाडों में विकास कार्यों के साथ-साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए प्रचार-प्रसार पर लाखों रुपये की राशि खर्च की गई. इस अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों पर थूकने व शौच करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने और जुर्माना वसूलने का निर्णय लिया गया. जिसमें सड़क परिसर में कूड़ा डालने पर 180 रु., सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 150 रु. और खुले में शौच करने पर 500 रु. जुर्माना वसूलने का निर्णय लिया गया और वैसी घोषणा भी की गई, लेकिन ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. कुछ दिन पहले कहा गया था कि नगर परिषद द्वारा सफाई अभियान चलाया जाएगा. लेकिन शहर की गलियों और मोहल्लों में जगह- जगह गंदगी जमा हो गई है और कचरा उड़ता देखा जा सकता है.