मुंबई : मुंबई तट के नजदीक बुधवार को नौसेना के स्पीड बोट की एक यात्री नौका से टकरा गई. समंदर में हुए इस भीषण दुर्घटना में 3 नौसेना के जवानों सहित 13 लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. देर शाम तक चले राहत व बचाव कार्य में 101 लोगों को बचाया गया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य सरकार और नौसेना के जरिए दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने के निर्देश दिए हैं. निजी कंपनी की नीलकमल नामक फेरी बोट गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा द्वीप की ओर जा रही थी. इस नौका पर 80 यात्री और चालक दल के 5 सदस्य सवार थे. उरण, करंजा के पास दोपहर करीब 3.55 बजे नेवी की एक स्पीड बोट उससे टकरा गई. नौसेना की नई स्पीड बोट का परीक्षण किया जा रहा था, तभी इंजन में कुछ गड़बड़ी हुई और उसने नियंत्रण खो दिया. नौसेना की बोट नीलकमल से टकरा गई. इस टक्कर के बाद नीलकमल नौका में सुराख हो गया और इंजन रूम में पानी भरने लगा. नौका पानी में डूबने लगी. इससे यात्रियों में हलचल मच गई. कईलोग जान बचाने के लिए समुद्र में कूद गए. सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंचे नेवी, कोस्ट गार्ड, जेएनपीटी, मरीन पुलिस के साथ आस-पास के मछुआरे देवदूत साबित हुए और कइयों की जिंदगी बचा ली. डूबने वाली नौका के चालक दल के 5 सदस्य सुरक्षित बचाए गए हैं.