नक्सलवाद का खात्मा करेंगे : रश्मि शुक्ला
गचिरोली : छत्तीसगढ़ सीमा के पास व राज्य के अंतिम छोर पर बरस पेनगंडा क्षेत्र अतिदुर्गम भले ही है, लेकिन भविष्य में यहां सड़कें, स्वास्थ्य सेवा आदि सुविधाएं उपलब्ध कराएं जायेगी, अतिसंवेदनशील क्षेत्र में सभी अधिकारी व जवान स्थानीय नागरिकों के साथ एकजुटता से रहकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करें. आगामी समय में नक्सलवाद खत्म कर गड़चिरोली जिले का विकास करेंगे यह बात राज्य की की पुलिस महासंचालक रश्मि शुक्ला ने कहीं. महाराष्ट्र राज्य की पुलिस महासंचालक शुक्ला ने मंगलवार को गढ़चिरोली पुलिस दल को भेंट दी. 11 दिसंबर को उपविभाग भामरागड़ नए से स्थापित हुए अति-संवेदनशील पुलिस मदद केंद्र पेनगुंडा में भेंट देकर यहां के कामकाज का निरीक्षण किया. वहीं उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों के साथ ही परिसर के नागरिकों से संवाद किया. इसके साथ आयोजित जनजागरण सम्मेलन में नागरिकों को संबोधित करते हुए वे बोल रही थीं. शुक्ला ने कहा कि, पेनगुंडा में निर्माण हुए नए पुलिस मदद केंद्र के माध्यम से गड़चिरोली पुलिस दल द्वारा सभी समस्या हल करने का प्रयास किया जाएगा. गड़चिरोली पुलिस दल द्वारा चलाएं जा रहे विभिन्न योजना का अधिक से अधिक नागरिक लाभ लेने का आह्वान भी पुलिस महासंचालक ने किया. इस दौरान आयोजित जनजागरण सम्मेलन में उपस्थित नागरिकों को स्पे पंप, बर्तन, वाद्य साहित्य, सिलाई मशीन, ब्लॅकेट, लोवर-टीशर्ट, धोतर, घमेले, साडी, शालेय विद्यार्थियों को साइकिल, पेन, नोटबुक, स्कूल बैग, क्रिकेट फिट, वालीबाल व नेट, कपड़े, कंपॉस, चॉकलेट, बिस्किट आदि सामग्रियों का वितरण किया गया. इस दौरान पुलिस मदद केंद्र पेनगुंडा के अंतर्गत हजारों नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम में अपर पुलिस महासंचालक (कानुन व सुव्यवस्था) संजय सक्सेना, राज्य गुप्तवार्ता विभाग के आयुक्त शिरीष जैन, नक्सल अभियान नागपुर के विशेष पुलिस महानिरीक्षक संदीप पाटिल, गड़चिरोली परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक अंकित गोयल, पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, सीआरपीएफ 113 बटालियन के कमांडेंट जसवीर सिंग आदि उपस्थित थे.