अच्छी सड़कों को खोदा, लेकिन मरम्मत नहीं की
तुमसर : शहर में बीते एक वर्ष से अच्छी खासी सड़कों को खोदकर पाइपलाइन बिछाने का कार्य चल रहा है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसके पूर्व भी शहर में कई जगह पाइपलाइन तो कहीं वायर डालने के लिए गली के साथ मुख्य सड़कों के साथ फुटपाथ भी खोद दिए थे. काम पूरा होने के बाद संबंधित ठेकेदार ने मिट्टी से गड्ढे तो भर दिए, लेकिन सड़क को समतल कर उसे दुरुस्त नहीं किया, न ही गड्ढे की मिट्टी को दबाने के लिए गिट्टी और डामर का प्रयोग किया. इससे संबंधित परिसर के दुकानदारों दुकानदारा को काफी दिक्कतें हो रही है
मुसीबत बनी हुई हैं उखड़ी सड़क – उखड़ी हुई सड़क दोपहिया वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गई. बात चाहे नप कार्यालय के आगे की हो अथवा बाजार परिसर से रामकृष्ण, माकडे नगर की ओर जाने वाले रास्ते की हो या आयएमसी सड़क के साथ अन्य रोड की सभी जगह यही हालात हैं. स्थानीय निवासियों के साथ दोपहिया वाहन चालकों का कहना है कि, सड़क या फुटपाथ को किसी काम के लिए खोदना नियमानुसार है, लेकिन काम पूरा होने के बाद उसे उसी स्वरूप में वापस लौटाना भी नियमों के दायरे में होना चाहिए. कभी इन रास्तों पर बाइक फिसलती हैं तो कई बार पैदल चलने वाले लोग परेशान होते हैं.