देहरादून : देहरादून में मंगलवार सुबह ईडी ने कांग्रेस नेता और प्रॉपर्टी डीलर राजीव जैन के घर पर छापेमारी की. यह कार्रवाई सुबह करीब 4 बजे शुरू हुई, जिसमें ईडी के साथ सीआईएसएफ की टीम भी शामिल रही. छापे के दौरान ईडी को करोड़ों रुपये मूल्य की संपत्ति से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज और कुछ नकदी बरामद हुई है. जैन पर मनी लॉन्ड्रंग का मामला दर्ज हो सकता है. ईडी की इस कार्रवाई के बाद चमन विहार इलाके में हलचल मची रही. मौके पर ईडी की करीब 18 गाड़ियां मौजूद थीं. ईडी की इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने इसे बीजेपी का चुनावी षड्यंत्र बताया.