अब हिंदुओं को भी पैदा करना चाहिए 3 बच्चे
मुंबई : बजरंग दल ने रविवार को शहर में शौर्य यात्रा निकाल कर हिंदुओं से एकजुट होने का आह्वान किया है. शौर्य यात्रा निकालकर देशभक्ति से ओत-प्रोत नारे लगाए गए. बजरंग दल के मुंबई क्षेत्र के क्षेत्रीय संयोजक विवेक कुलकर्णी ने कहा कि बाबर सहित सभी इस्लामी आक्रमणकारियों ने मंदिरों को नष्ट करके देश की संस्कृति को नष्ट करने की कोशिश की है. यह आतंकवाद का पहला उदाहरण है. हिंदू महिलाओं को लव जिहाद शिकार बनाना और हिंदुओं की मूर्तियों को नष्ट करने का प्रयास हो रहा है. फिर से भारत में इस्लामिक आतंक का राज्य स्थापित करने का प्रयास हो रहा है, लेकिन बजरंग दल इसे कभी भी होने नहीं देंगे. जनसंख्या संतुलन के लिए हिंदुओं को कम से कम 3 बच्चे पैदा करने होंगे. मुख्य अतिथि 1971 के युद्ध में भाग लेने वाले सेना कमांडर भूषण दीवान ने कहा कि हम आक्रमणकारियों को उन्हीं की भाषा में कड़ा जवाब देंगे. हम सज्जनों की रक्षा करेंगे और बुरे लोगों का नाश करेंगे, बजरंग दल का इतिहास वही है जो हम कहते और करते हैं. सिर्फ अयोध्या, मथुरा, काशी ही नहीं, लेकिन इस देश में जिस भी मंदिर पर अतिक्रमण किया गया है, हम हर मंदिर को वापस लेंगे. आने वाले दिनों में सनातन धर्म पूरे विश्व पर राज कर सकता है. हमलावरों को इस देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है. बजरंग दल ने 4 स्थानों पर शौर्य यात्रा का आयोजन किया. उनमें से 8 दिसंबर को रायगढ़, सिंधुदुर्ग, गोवा में हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में शौर्य संचलन आयोजित किया गया था.