प्रेमी ने किया नाबालिग छात्रा का अपहरण
भिवंडी : भिवंडी शहर के निकट कटाई ग्राम पंचायत क्षेत्र से एक नाबालिग स्कूली छात्रा के अपहरण के मामले में भिवंडी क्राइम ब्रांच ने उसके प्रेमी को जालना से गिरफ्तार किया और अपहृत लड़की को उसके चंगुल से मुक्त कराने में सफलता हासिल की है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 8 दिसंबर को 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा स्कूल से घर नहीं आई, तो उसके परिवार ने निजामपुर पुलिस में लड़की के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की थी. भिवंडी अपराध शाखा भी अपराध की समानांतर जांच कर रही थी. पुलिस ने बताया कि भिवंडी क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस निरीक्षक धनराज केदार के नेतृत्व में टीम ने मोबाइल की तकनीकी जांच की, तो पता चला कि अपहरणकर्ता नाबालिग लड़की को लेकर छत्रपति संभाजीनगर जा रहा था. जानकारी मिलते ही भिवंडी क्राइम ब्रांच की टीम तुरंत घटनास्थल की तरफ रवाना हुई और जालना रेलवे स्टेशन से अपहरण की गई छात्रा को अपने कब्जे में लिया और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया.