ताजा खबरमहाराष्ट्र
संभल में कुएं से निकलीं 3 खंडित मूर्तियां
संभल : संभल में 46 वर्ष से बंद पड़े मंदिर के कुएं की खुदाई के तीसरे दिन एक खंडित मूर्ति निकली है. बताया जा रहा है कि यह पार्वतीजी की है. इसके बाद 2 और मूर्तियां निकलीं हैं. ये भगवान कार्तिकेय और गणेशजी की बताई जा रही हैं. सोमवार सुबह श्रद्धालु मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे थे. हाल ही में प्रशासन ने बंद पड़े इस मंदिर के आसपास मौजूद अतिक्रमण को हटाकर इसे खुलवाया था. अंदर मौजूद देव प्रतिमाओं को साफ करवाकर वहां फिर से पूजापाठ शुरू करा दी गई थी. इसी के पास यह कुआं बताया जा रहा था.
1978 के बाद पहली बार खोला गया: जिला प्रशासन ने यहां साफ-सफाई करवाई थी. खुद पुलिसकर्मियों ने अपने हाथों से शिवलिंग और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां साफ की थीं. यह मंदिर 1978 के बाद से पहली बार रविवार को खोला गया