ताजा खबरमहाराष्ट्र

हाईवे पर तैयार हो रहे है ब्लैक स्पॉट

कामठी : शहर की रिहायशी बस्तियों के मध्य से लगभग तीन किमी परिसर से हाईवे मार्ग क्रमांक 44 गुजरता है. फोर लेन के निर्माण के बाद से इस हाईवे से विभिन्न प्रकार के भारी वाहनों की आवाजाही तेजी से बढ़ गई है. इस फोर लेन हाइवे की भौगोलिक स्थिति कुछ ऐसी है कि, कहीं-कहीं यह हाईवे काफी संकरा नजर आता है. वहीं इस हाईवे पर अतिक्रमण का साया, वाहनों की अनियंत्रित गति पर कोई कारगर लगाम नहीं लगाने से आम नागरिक, पैदल चलने वाले लोग दुर्घटना को लेकर चिंतित है. इस हाईवे पर जगह- जगह मार्गों के जोड़ स्थलों पर मौजूद ‘ब्लाईंड टर्निंग पाईंट’ पर संभाव्य हादसों का खतरा बढ़ता जा रहा है. इन ब्लाईंड टर्निंग पाईटों पर सुचारू यातायात के लिए आवश्यक ‘संकेत सूचना फलक’ नहीं होने से पहली बार इस हाईवे पर वाहन चलाने वाला कई बार असंमजस की स्थिति में आ जाने से सड़क हादसों का शिकार हो जाता है. स्थानीय नए पुलिस थाने के बाजू से जाने वाले येरखेड़ा मार्ग का संकरा अंधा मोड़ इसकी मिसाल है. कामठी शहर से गुजरने वाले इस हाईवे के दोनो ओर बीस से ज्यादा छोटे-मोटे रास्ते आकर मिलते है. इन सभी जोड़ स्थलों पर वाहनों व पैदल चलने वालों की भारी आवाजाही रहती है. इस हाईवे के किनारे जनसंपर्क के सार्वजनिक स्थान, तहसील कार्यालय, नगर परिषद कार्यालय, उपजिला अस्पताल, शिक्षा संस्थाए, साप्ताहिक बाजार मार्ग, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड मार्ग, रनाला, येरखेड़ा, घोरपड़, आजनी ग्रामों को जाने वाले मार्गों के मोड़, भूमिगत मार्ग, कॉलेज आदि होने से इस हाईवे पर आवागमन अस्त-व्यस्त रहता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button