3 शावकों के साथ नजर आयी एनटी-2 बाघिन
भंडारा; नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प में 20 मई, 2023 को लायी गई एनटी 2 बाधिन ने तीन शावकों को जन्म दिया। हाल ही में बाधिन अपने शावकों के साथ शिकार करती हुई कैमरे में नजर आयी थी। व्याघ्र प्रकल्प में तीन बाधिन छोड़ी गई थी। बाधिन कोर व बफर जोन में अधिवास बड़ा रही है। यह वन विभाग की सफलता दर्शा रहा है। नवेगांव-नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प (एनएनटीआर) में बाघों के संवर्धन के लिए महाराष्ट्र वन विभाग ने स्थानांतरण उपक्रम शरू किया। इसके अंतर्गत कुल तीन बाघिनों का नवेगांव-नागझिरा व्याघ्घ्र प्रकल्प में स्थानांतरण किया गया। इसमें प्रथम चरण में एनटी-1व एनटी-2 इन बाधिनों को 20 मई 2023 को छोड़ा गया। दूसरे चरण में एनटी-3 बाधिन को 11 अप्रैल, 2024 को छोड़ा गया। इसमें एनटी-2 बाधिन ने नवेगांव-नागझिरा व्याघ्र आरक्षित क्षेत्र में आसानी से अपना अधिवास बढ़ाया। वन विभाग द्वारा लगाए गए कैमरों में एनटी 2 बाघिन की हलचल को कैद किया जा रहा है। हाल हि बाघिन को तीन शावकों के साथ जंगली भैसे की शिकार करते हुए कैमरे में कैद किया गया। व्याघ्र प्रकल्प में छोड़े गए तीन बाधिन में से दो बाघिन ने नवेगांव-नागझिरा व्याघ्र आरक्षित क्षेत्र (गाभा व बफर) क्षेत्र को अपना अदिवास बनाया है। एनटी 2 बाधिन के शावकों को जन्म देने से वन विभाग कोस्थानांतरण उपक्रम में नई सफलता मिली है। व्याघ्र प्रकल्प में वन्यजीवों के संवर्धन का कार्य अपर मुख्य वनसंरक्षक (वन्यजीव), अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक (वन्यजीव पूर्व) के मार्गदर्शन में तथा क्षेत्र संचालक जयरामगौड़ा, नवेगांव नागझिरा व्याघ्र आरक्षित प्रकल्प साकोली के उपसंचालक पवन जेफ, गोंदिया के उपसंचालक प्रमोद पंचभाई, विभागीय वन अधिकारी अतुल देवकर, सहायक वनसंरक्षक सचिन डोंगरवार, तत्कालीन वन परिक्षेत्र अधिकारी वी. के. भोसले, उमरझरी की वन परिक्षेत्र अधिकारी सपना टेंभरे, दिलीप कौशिक व वन विभाग के अन्य कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी