और बढ़ी ठंड,९.८ पारा डिग्री
नागपुर: बीते 3-4 दिनों से सिटी में तापमान तेजी से उतरता जा रहा है. इसी के साथ ठंड भी अपना मिजाज दिखाने लगी है. सिटी में 7 दिनों में न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री उत्तरा है. 2-3 दिनों से सुबह व शाम को ठंडी हवाएं भी सदी को बढ़ाने का काम कर रही हैं. गुरुवार को तो सिटी का न्यूनतम तापमान 9.8 डिसे तक उतर आया जो औसत से 3.6 डिग्री कम रहा. एक सप्ताह पूर्व 6 दिसंबर को सिटी का न्यूनतम तापमान 20.6 डिसे दर्ज किया गया था. गुरुवार को नागपुर विदर्भ में सबसे कूल रहा. इसके साथ ही गोंदिया का भी न्यूनतम तापमान 9.8 डिसे दर्ज किया गया. गुरुवार को सिटी का अधिकतम तापमान 28.3 डिसे दर्ज किया गया जो औसत से 1.1 डिग्री कम रहा
और उतर सकता है पारा
मौसम विभाग ने 18 दिसंबर तक सिटी का न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिसे तक बने रहने की संभावना जताई है लेकिन मौसम के जानकारों का अनुमान है कि पारा और नीचे उतर सकता है. हालांकि अभी ठिठुराने वाली कड़ाके की सदर्दी नहीं पड़ी है. देर रात कोहरा भी छा रहा है. शहर के बाहरी इलाकों में शीत गिर रही है. 18 दिसंबर तक सिटी का अधिकतम तापमान 28 से 29 डिसे तक बने रहने की संभावना है.