बायीं नहर का निर्माण अधूरा, किसान परेशान
हजारों हेक्टेयर की फसलों पर मंडराया संकट
लाखांदूर. पूर्व विदर्भ के नागपुर, चंद्रपुर व भंडारा जिले के हजारों हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होने के लिए गोसीखुर्द बांध से दायीं एवं बायीं नहर का निर्माण किया गया है, किंतु पिछले कई वर्षों से उक्त बांध के बायीं नहर का निर्माण अपूर्ण होने के कारण हर वर्ष हजारों हेक्टेयर के खरीफ फसलों के क्षति का आरोप लगाया जा रहा है. जिसे लेकर किसानों में आक्रोश है और उनका कहना है कि आखिर उक्त नहर का निर्माण कब पूरा होगा? आगामी कुछ दिनों में शीतकालीन सत्र होने में उम्मीद की है. इसमें राज्य सरकार द्वारा पूर्व विदर्भ के गोसीखुर्द बांध के नहरों के अधूरे निर्माण के कार्य पूर्ण होने के लिए पर्याप्त निधि उपलब्ध होने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है. बताया जाता है कि कुल 23 किलोमीटर अंतराल तक इस बांध से निर्माण बायीं नहर का निर्माण कार्य पिछले कई वर्षों से अपूर्ण है. हालांकि इस नहर के तहत लगभग 40, 206 हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य है, किंतु पिछले कई वर्षों से इस नहर का निर्माण कार्य अपूर्ण है. जिसके कारण हर वर्ष खरीफ के दौरान बड़ी मात्रा में फसलों के क्षति का आरोप लगाया जाता है.
अपूर्ण नहर का पानी जाता है खड़ी फसलों में
पवनी व लाखांदूर तहसील के चौरास क्षेत्र के हजारों हेक्टेयर क्षेत्र के सिंचाई के लिए बनाए गए. इस अपूर्ण नहर का पानी खेत फसलों में घूसने से हर वर्ष खरीफ फसलों की बड़ी मात्रा में क्षति हो रही है. इस वर्ष पिछले जुलाई में लाखांदूर एवं पवनी तहसील में बड़ी मात्रा में अतिवृष्टि हुई थी. इस अतिवृष्टि से खेत में बुआई हुए खरीफ फसलें डूब गई थी. इसके बावजूद अतिवृष्टि से बायी नहर जमा पानी अपूर्ण निर्माण के कारण खेत फसलों के घुसने से अतिवृष्टि से डूबी हुई खरीफ फसलें पूर्णतः रूप से नष्ट हुई थी. इस मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अतिवृष्टि से पीड़ित किसानों को सरकार से मुआवजा उपलब्ध होने के लिए सरकार स्तर पर आक्रमकता दिखाई थी जबकि गोसीखुर्द बांध प्रशासन को बायीं नहर के अपूर्ण निर्माण को पूर्ण करने के लिए सरकार एवं प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक कार्रवाई की मांग भी की थी. इसके बाद भी अभी तक सरकार द्वारा पर्याप्त राशि उपलब्ध नहीं कराई गई है. हालांकि पिछले कुछ दिनों पूर्व राज्य में चयनित महायुति सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के भरोसे विस चुनाव में बड़ी जीत मिलने का दावा किया जा रहा है. जिसे लेकर इस सरकार के पहल में चौरास क्षेत्र के हजारों किसानों में बायीं नहर के अपूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण होने की उम्मीद है .