वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाई चोरी की चार बाइक
BALAGHAT :- लांजी पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह ने दोपहिया वाहन चालको को हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालको को सीटबेल्ट लगाने की समझाईश दिए जाने आदेशित किया हुआ है। आदेश के परिपालन में लांजी पुलिस एसडीओपी अंजुल अयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में वाहन चेकिंग व चालानी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी 01 दिसंबर को वाहन चैकिंग चालानी कार्रवाई के दौरान आरोपी वीरेन्द्र पिता धनूलाल नगपुरे 20 वर्ष निवासी परसोड़ी लांजी को संदेह के आधार पर पकड़ा गया। इसके कब्जे से पूर्व में चोरी की गई 04 नग बाइक करीब 2 लाख 40000 लागत की बरामद की गई है। आरोपी के विरूद्ध धारा 35 (1) क, 106 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत कार्रवाई की जाकर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी के पास से बरामद सभी बाइक बिना नंबर की पाई गई। आरोपी को पकडने में नगर निरीक्षक दिनेश सोलंकी, उनि संजय सिंह किरार, सउनि महेश तुरकने, प्रआर धनलाल लिल्हारे, आर विजय सिसोदिया, दिलीप यादव, रूपसिंह रावत, सुधीर चौधरी, रूपेन्द्र ठाकरे, गोमती टेकाम एवं प्रीति प्रजापति की महत्वपूर्ण भूमिका रही।