भंडारा डिपो की अनेक शिवशाही बसें हो चुकीं जर्जर : सांसद पडोले
दोनों जिले के मृतकों के परिजनों व घायलों से की मुलाकात
भंडारा : गोंदिया जिले के सड़क अर्जुनी तहसील के ग्राम खजरी के पास शिवशाही बस पलटकर 11 लोगों की मृत्यु प्रकरण के चलते सांसद प्रशांत पड़ोले ने रविवार को भंडारा परिवहन मंडल के अधिकारियों से मिलकर बस डिपो, वर्क शॉप परिसर का जायजा लिया। इस दौरान यहां डिपो में कई शिवशाही बसें जर्जर पायी गई। साथ ही कर्मचारियों की समस्याओं को समझा। विगत 29 नवंबर को जब दुर्घटना घटी, तब सांसद दिल्ली में संसद में थे। दिल्ली से लौटते ही पडोले ने रविवार को दोनों जिले के मृतकों के परिजनों व घायलों से मुलाकात की और उनका सांत्वन कर शासन से शिघ्रता से शीघ्र सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। इस समय सांसद प्रशांत पडोले ने गोंदिया जिले के साकोली तहसील के कुंभली में हेमने, चांदोरी के कनोजे, मोरगांव के खेलकर, पिपरी पुनर्वसन के लांजेवार परिवार से मुलाकात की। जिसके बाद भंडारा परिवहन मंडल के अधिकारियों से मिलकर बस डिपो वर्क शॉप परिसर का जायजा लिया। इस समय कर्मचारियों की समस्याओं को समझा तथा कोई वाहन चालक नशे में वाहन नहीं चलाएं, इस पर ध्यान देने की सूचना पडोले ने परिवहन निगम के अधिकारियों को दी। साथ ही वाहन चालकों की स्वास्थ्य जांच करने की भी सूचना दी। इस समय सासंद पडोले के साथ गोंदिया जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष दिलीप बन्सोड, बापू अग्रवाल, पप्पू पटले, किशोर शेंडे, धनराज साठवने, स्मिता मरघडे, गोपाल ढोकरीमारे तथा कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।