शिंदे बीमार, अब 5 को सरकार
मुंबई / सातारा : महाराष्ट्र की महायुति सरकार के शपथ ग्रहण का मुहूर्त अंततः निकल गया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि नई सरकार का शपथ ग्रहण 5 दिसंबर को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा, अब यह तय हो गया है कि देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में राज्य में नई सरकार बनने जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत बीजेपी शासित 13 राज्यों के सीएम के अलावा कई लोग समारोह में हिस्सा लेंगे, माना जा रहा है कि फडणवीस के साथ अजीत पवार भी डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे. हालांकि शिंदे के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने के बारे में सस्पेंस बना हुआ है. एक तरफ बीजेपी ने 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह की घोषणा कर दी है तो दूसरी ओर कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे की सातारा में अचानक तबीयत खराब हो गई. वैसे बीते 8 दिनों से शिंदे गुट जिस तरह से अड़ियल रुख दिखा रहा है, उससे भाजपा में उनके खिलाफ नाराजगी बढ़ती जा रही है. नेताओं ने भी यह मन बना लिया है कि शिंदे गुट यदि नहीं भी तैयार होता है तो भी इस बार शपथ नहीं रुकेगी. वहीं शिंदे गुट के नेता उदय सामंत ने कहा कि हमारे नेता बुखार व सर्दी से पीड़ित हैं. उन्होंने इस बात से इनकार किया कि शिंदे नाराज हैं. शिंदे खेमे में बीते 2 दिनों से मायूसी देखी जा रही है.
दिल्ली से लौट बदले तेवर
कहा जा रहा है कि कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे के अड़ियल रुख की वजह से शपथ ग्रहण में देरी हुई. शाह के घर पर हुई मीटिंग में फडणवीस को सीएम बनाने पर मुहर लगा दी गई है. पहले शिंदे ने कहा था कि नई सरकार में वे अडंगा नहीं डालेंगे लेकिन दिल्ली से लौटने के बाद उनके तेवर बदल गए और वे अपने पैतृक गांव चले गए