शिवशाही बस का बस चालक निलंबित
भंडारा गोंदिया जिले के सड़क अर्जुनी तहसील के ग्राम डव्वा-खजरी के पास हुई शिवशाही बस दुर्घटना में 11 यात्रियों को जान गंवानी पड़ी। जबकि 29 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। प्राथमिक जांच में एसटी विभाग के अधिकारियों ने पाया कि शिवशाही बस के चालक प्रणय उल्लासराव रायपुरकर द्वारा तेज गति में लापरवाही से बस चलाने से यह दुर्घटना हुई है। जिसके चलते एसटी विभाग की भंडारा की विभाग नियंत्रक तनुजा अहिरकर ने शनिवार, 30 नवंबर को चालक रायपुरकर के निलंबन के आदेश निकाले है। इस घटना के बाद बस चालक रायपुरकर गोंदिया जिले के डुग्गीपार पुलिस की हिरासत में हैं। पुलिस हिरासत से छूटने के बाद आरोपी वाहन चालक रायपुरकर को निलंबन पत्र सौपा जाएगा। भंडारा डिपो की भंडारा-गोंदिया शिवशाही बस क्रमांक एमएच 09/एम 1273 की सड़क अर्जुनी तहसील में हुई दुर्घटना में 11 यात्रियों की मृत्यु हुई। इस दुर्घटना के बाद से एसटी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। एसटी विभाग के प्रबंधक श्रीकांत गभने, भंडारा की विभाग नियंत्रक तनुजा अहिरकर, शीतल सिरसाट, यंत्र अभियंता संदीप खवडे ने मौके पर भेंट दी। अधिकारियों ने प्राथमिक निरीक्षण में पाया कि बस चालक रायपुरकर ने दोपहिया सवार को बचाने के लिए वाहन सड़क किनारे पर लगे रेलिंग से भिड़ा दिया। जिसमें बस की खिड़कियों के शीशें टूटकर यात्री व बस कंडक्टर घायल हुए। वाहन की गति अधिक होने से अनियंत्रित होकर बस सड़क किनारे पलट गई। इस भीषण दुर्घटना में बस में सवार 40 यात्रियों की जान खतरे में डालने पर एसटी विभाग की विभाग नियंत्रक तनुजा अहिरकर ने चालक प्रणय रायपुरकर को निलंबित करने के आदेश निकाले है। इस दुर्घटना में बस कंडक्टर नितीन मते यह घायल है। दुर्घटना में बस का लगभग दो लाख रुपयों का नुकसान हुआ।