ऋषि कपूर की बायोग्राफी ‘खुल्लम खुल्ला’ में नीतू का खुला
नीतू कपूर ने ऋषि कपूर की बायोग्राफी ‘खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड’ में बेटी रिद्धिमा कपूर के एक्टिंग करियर के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि रिद्धिमा जानती थी कि अगर उसने फिल्म इंडस्ट्री में आने की इच्छा जताई, तो उनके पिता को दुख होगा और वह आत्महत्या कर लेंगे।
नीतू कपूर ने कहा, ‘रिद्धिमा बहुत टैलेंटेड और सुंदर लड़की है। उसे मिमिक्री करना बेहद पसंद है। एक्टिंग के मामले में वह किसी भी एक्ट्रेस को टक्कर दे सकती थी। लेकिन रिद्धिमा को बचपन से ही पता था कि अगर उसने एक्ट्रेस बनने की इच्छा जाहिर की, तो उसके पिता को काफी दुख होगा और वह आत्महत्या कर लेंगे। ऐसा नहीं था कि उन्हें (ऋषि कपूर) लड़कियों का फिल्मों में काम करना पसंद नहीं था, लेकिन वह अपनी पत्नी और बच्चों के प्रति काफी प्रोटेक्टिव थे।’नीतू ने कहा, ‘रिद्धिमा अपने पिता को अच्छी तरह जानती थी। उनके मानसिक सुकून के लिए उसने कभी एक्टिंग को करियर बनाने की कोशिश नहीं की। लेकिन जब रिद्धिमा ने डिजाइनर बनने की इच्छा जताई तो ऋषि ने खुशी-खुशी उसे लंदन पढ़ाई के लिए भेज दिया।’
नीतू के मुताबिक, उन्होंने 21 साल की उम्र में अपना करियर इसलिए छोड़ दिया, क्योंकि ऋषि स्टारडम का बुरा पक्ष देखकर चिंतित थे। वह नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी ऐसी समस्याओं में फंसे, जहां मीडिया उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ लिखे।कपूर परिवार की महिलाएं उन दिनों कैमरे से दूर रहने के लिए जानी जाती थीं। राज कपूर की बेटियां और भतीजियां कभी फिल्मों का हिस्सा नहीं बनीं। उनकी बहू, बबीता और नीतू कपूर ने शादी के तुरंत बाद अपने एक्टिंग करियर को छोड़ दिया था। बबीता और रणधीर कपूर की बेटियां करिश्मा और करीना को उनकी मां ने पाला। उन्होंने अपनी मां के सपोर्ट से ही एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
बता दें, ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने हाल ही में नेटफ्लिक्स की ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ से स्क्रीन पर डेब्यू किया है।