अमीषा पटेल ने सुनाया कहो ना प्यार है का किस्सा
अमीषा पटेल ने बताया उनकी और राकेश रोशन की मुलाकात कैसे हुई थी। उन्हें अपनी पहली फिल्म का ऑफर कैसे मिला था। अमीषा ने कहा, ‘मैं अपने परिवार के साथ एक शादी में शामिल होने गई थी। जहां मेरी मुलाकात राकेश रोशन से हुई थी।’ जब मैं उनके (राकेश) पास से गुजरी थी तब उन्होंने मुझे देखा, पलक झपकाईं और फिर मेरे पिता की ओर देखा और उनसे पूछा, गर्लफ्रेंड? मेरे पिता ने कहा था नहीं राकेश। यह मेरी बेटी अमीषा है। वह अभी-अभी पढ़ाई पूरी करके बोस्टन से लौटी है।’
जब अमीषा पटेल से पूछा गया कि उन्हें फिल्म कहो ना प्यार है कैसे मिली। इसपर अमीषा ने कहा, ‘राकेश रोशन ने अगले ही दिन मुझे खाने के लिए घर पर बुलाया। मुझे बिल्कुल नहीं पता था कि वह मुझे कहो ना प्यार है फिल्म ऑफर करेंगे। हम लोगों के बीच काफी बातें हुई। उन्होंने मुझे मेरी जॉब और फ्यूचर प्लान के बारे में पूछा तो मैंने उन्हें अपना सीवी दिखाया और मॉर्गन स्टेनली से मिली नौकरी के बारे में बताया, जिससे वह काफी इंप्रेस हुए।
अमीषा पटेल ने फिल्म कहो ना प्यार है से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। उन्हें फिल्म की शूटिंग शुरू होने से सिर्फ तीन दिन पहले ही कास्ट किया गया था। एक्ट्रेस के मुताबिक ये फिल्म उनके भाग्य में लिखी थी। इससे पहले उन्होंने अग्नि प्रेम और हिमालय पुत्र जैसी फिल्मों के ऑफर को ठुकरा दिया था। इतना ही नहीं इस फिल्म के लिए उन्होंने मॉर्गन स्टेनली की नौकरी तक के लिए मना कर दिया था।
अमीषा की मानें तो जब राकेश रोशन के घर वॉशरूम गईं, तो उस दौरान राकेश और ऋतिक ने उनके बारे में बात की। राकेश ने कहा कि उन्हें अपनी फिल्म के लिए एक्ट्रेस मिल गई और वह बहुत खुश थे। जब अमीषा वॉशरूम से लौटीं, तो निर्देशक राकेश ने उन्हें अपनी फिल्म कहो ना प्यार है का ऑफर दे दिया। पहले तो एक्ट्रेस को कुछ समझ नहीं आया। लेकिन फिर थोड़ी ही देर के बाद अमीषा ने फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी। सोचा अगर ये फिल्म हिट नहीं हुई तो वह फिर से वापस अपने काम पर लौट जाएंगी।
कहो ना प्यार है साल 2000 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने कमाई के साथ-साथ कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए थे। शाहरुख की फिल्म ‘दिल से’ के बाद ऋतिक की ये फिल्म म्यूजिक के लिए सारे अवॉर्ड्स जीतने वाली दूसरी फिल्म थी।