शक्ति प्रदर्शन कर पहाडे ने भरा पर्चा…
भंडारा :- भंडारा-पवनी विधानसभा क्षेत्र से जनता के उम्मीदवार नरेंद्र पहाडे ने विशाल जनसमूह के साथ भंडारा शहर के जलाराम मंगल कार्यालय से रैली निकालते हुए महात्मा गांधी और भारतीय संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमाओं को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और जोरदार शक्ति प्रदर्शन के साथ अपना नामांकन दाखिल किया. इस नामांकन के दौरान उमड़ी भीड़ से सभी पार्टियां सकते में हैं. इस अवसर पर नरेंद्र पहाडे ने कहा कि एमआईडीसी क्षेत्र में नए उद्योग स्थापित करने, गोसे प्रकल्प से प्रभावित किसानों की समस्याओं को सुलझाने, स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने, मजदूरों, गरीबों, पीड़ितों और अत्याचारग्रस्त लोगों की समस्याओं का करने, समाधान करने महिला सशक्तिकरण को क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने के उद्देश्य से वे चुनावी मैदान में उतरे हैं. उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर, भूमिहीन, शिक्षित बेरोजगार और गरीब नागरिक ही उनका समर्थन और उनकी शक्ति हैं, और ये चुनाव धनशक्ति बनाम जनशक्ति की लड़ाई है
आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भंडारा-पवनी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता उन्हें आशीर्वाद रूपी मतदान कर जीत दिलाएं और परिवर्तन का संदेश दें. इस दौरान रैली में ‘नरेंद्र पहाडे आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं’ और ‘आएगा भाई, आएगा, नरेंद्र पहाडे आएगा’ के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. इस मौके पर जय जवान जय किसान संगठन के प्रशांत पवार, सचिन घनमारे, उबैद पटेल, ओबीसी नेता संजय मते, भंडारा-पवनी क्षेत्र के सभी समाज के नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता, आम जनता और समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.