कल ऐलान संभव, 19 नवंबर को वोटिंग ?
दिल्ली, नवभारत ब्यूरो. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा 15 अक्टूबर को हो सकती है. कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग इसका ऐलान रविवार को ही करना चाहता था लेकिन मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या की वजह से आयोग ने अपनी घोषणा को आगे बढ़ाने का फैसला किया. सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग राज्य में चुनाव का ऐलान अब 15 अक्टूबर को कर सकता है जबकि राज्य में चुनाव 19 नवंबर को हो सकते हैं. वहीं चुनावी नतीजों का ऐलान 22 नवंबर को हो सकता है. पिछले विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया भी चुनाव आयोग ने एक महीने के अंदर संपन्न की थी .बताया जा रहा है कि राज्य चुनाव आयोग ने सलाह दी है कि राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव को एक ही चरण में कराया जाए जबकि अर्धसैनिक बलों की ओर से यह सलाह सामने आई थी कि राज्य में चुनाव को 2 चरणों में कराया जाए. उन्होंने इसकी वजह यह बताई थी कि एक ही समय में समस्त राज्य में अर्धसैनिक बल की उपलब्धता सुनिश्चित करने में कुछ समस्या हो सकती है. ऐसे में उन्हें एक से दूसरी जगह पहुंचने के लिए अगर समय देना है तो चुनाव 2 चरण में कराए जाए.