तुमसर – वी क्लब तुमसर के सौजन्य से तुमसर शहर के आर.एस.जी.के.कनिष्ठ महाविद्यालय में हिंदी दिवस समारोह के उपलक्ष्य में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को वी क्लब तुमसर की तरफ से सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया गया। हिंदी विभाग की तरफ से आयोजित इस प्रतियोगिता के बारे में वी क्लब तुमसर के अध्यक्ष हर्षाना वाहाने ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के मातृभाषा हिंदी अन्य विषयों पर अपने विचार प्रकट करते हुए निबंध लिखे। जिसमे जूनियर कॉलेज विभाग के १२ तथा हाई स्कूल विभाग के १९ विद्यार्थियो ने सहभाग लिया था। वी क्लब तुमसर की ओर से पाठशाला के मुख्याध्यापक नंदकिशोर केवट को वी क्लब तुमसर की अध्यक्ष वी हर्षणा वाहाणे ने पौधा देकर सम्मानित किया गया।
भारत में 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन भारत की आधिकारिक भाषाओं में से एक हिंदी भाषा को बढ़ावा देने और उसका जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है। यह दिन राष्ट्रीय एकता और विविध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देता है। इस अवसर पर, स्कूल, छात्रों को हिंदी और इसके महत्व के बारे में शिक्षित करने के लिए वी क्लब तुमसर हर वर्ष स्कूल के छात्रों को अधिक जानकार और खुद को अभिव्यक्त करने में आत्मविश्वासी बनाने के लिए निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन करते हैं। इस वर्ष भी तुमसर शहर के आर.एस.जी.के.कनिष्ठ महाविद्यालय में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में यह स्पर्धा आयोजित की गई थी जिसमे जूनियर कॉलेज विभाग से प्रथम कु. काजल दिनेश भोयर (कक्षा १२ वी,विज्ञान), दृतीय कु. शिवानी मुन्निलाल खोकले (११ वी,विज्ञान) तथा तृतीय कु. ऋतुजा सुकराम बिरनवारे (११ वी विज्ञान) ने क्रमांक हासिल किया इसके साथ ही हाई स्कूल विभाग से प्रथम कु. कल्याणि मुनीलाल खोकले (१० वी) , दृतिय तन्वी मंगेश अतकरी (१० वी), तथा तृतीय श्रुति दिनेश भोयर (१० वी) की छात्राओ ने क्रमांक हासिल किया। जिसके बाद वी क्लब तुमसर द्वारा उपरोक्त विद्यार्थियो को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। वी क्लब तुमसर की ओर से वी क्लब तुमसर के अध्यक्ष वी हर्षणा वाहाणे, वी प्रभा सोनकर, वी ज्योत्सना पुजारी आदि ने अथक परिश्रम किया।