तुमसर को जिला घोषित करें
तुमसर :- राज्य के लाडले उपमुख्यमंत्री राकांपा अध्यक्ष अजीत पवार के 28 सितंबर के आगमन पर तुमसर जिला बनाओ अभियान समिति की ओर से विधायक राजू कारेमोरे के नेतृत्व में तुमसर को जिला बनाओ की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा. कहा जाता है कि, उपमुख्यमंत्री पवार के शहर आगमन पर तुमसर जिला बनाने संबंधित कुछ सकारात्मक घोषणा करने की संभावना है. वर्तमान स्थिति में यहां पर रोजगार के साधनों का अभाव है. क्षेत्र आदिवासी बहुल और बहुत ही पिछड़ा हुआ है. तुमसर जिला बनने से तुमसर क्षेत्र के विकास के द्वार खुलेंगे. आजू-बाजू के गांव विकसित होंगे. चांदपुर सहित अन्य पर्यटन स्थलों का विकास होगा. येदरबुची में प्रलंबित माइनिंग क्लस्टर निर्मित हो जाएगा और अनेक विकासशील योजनाओं का फायदा तुमसर जिला बनने से मिलेगा, ऐसी उम्मीद तुमसर मोहाड़ी, करडी क्षेत्र के नागरिकों ने जताई है. तुमसर जिला बनाओ अभियान समिति के अध्यक्ष किशोर चौधरी, कार्याध्यक्ष शंकरदादा बड़वाईक, सचिव सीताराम जोशी वल्लभ, खुशाल नागपुरे, टाटा लांजेवार, बेनिशाम खंडेलवाल, शिव कनपटे, आशीष कुकड़े, हरीश तेहलियानी, हर्षल गायधने, मुकेश सोनी, एड. रमेश कुंभारे, नरेश कुम्भलकर, डॉ सुनील चवड़े, नितिन सेलोकर, एड. दीपक कावड़े, देवदास मेश्राम आदि समिति के सभी कार्यकर्ता तुमसर जिला बनाने के लिए प्रयासरत हैं.