टुकड़े-टुकड़े गैंग चला रही कांग्रेस को : मोदी
वर्धा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी को टुकड़े-टुकड़े गैंग और अर्बन नक्सली चला रहे हैं. आजादी के बाद कांग्रेस ने दोहन का कार्य किया. देश के पिछड़े वर्ग को दबाने की कोई कसर कांग्रेस ने नहीं छोड़ी. महात्मा गांधी के विचारों को कांग्रेस भूल चुकी है. देशभक्ति की भावना अब कांग्रेस की आत्मा से मर चुकी है. राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि विदेशी धरती पर जाकर देश के खिलाफ एजेंडा चलाते हैं. भारतीय संस्कृति व आस्था का अपमान करने का कोई मौका कांग्रेस व उसके सहयोगी नहीं छोड़ते हैं. कांग्रेस व उसकी सहयोगी पार्टियों को एकजुट होकर जवाब देने का समय आ गया है. पीएम स्वावलंबी स्कूल के मैदान पर आयोजित पीएम विश्वकर्मा आयोजना की वर्षपूर्ति, अमरावती के टेक्सटाइल्स पार्क के शिलान्यास, आचार्य चाणक्य कौशल्य विकास योजना एवं पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर महिला स्टार्टअप योजना के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे. मंच पर राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन, सीएम एकनाथ शिंदे, दोनों उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व अजीत पवार, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, जयंत चौधरी, चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, उदय सामंत, मंगल प्रभात लोढा, विधायक समीर कुणावार, दादाराव केचे, पूर्व सांसद रामदास तड़स, हंसराज अहीर आदि उपस्थित थे