ताजा खबरफ़िल्मी दुनियामनोरंजनराजनीतिव्यापार

76 साल के हुए महेश भट्ट ने शुरू किया पॉडकास्ट

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर महेश भट्ट आज अपना 76वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में आशिकी, सारांश और सड़क जैसी कई हिट फिल्में बनाईं। महेश भट्ट का व्यक्तिगत जीवन भी काफी चर्चित रहा है। इसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी कुछ बोला।भट्ट ने बताया कि वे एक पॉडकास्ट शुरू कर रहे हैं, जिसमें वे उन लोगों से बातें करेंगे, जिन्हें अपने जीवन में किसी न किसी एक चीज का एडिक्शन है। इस पॉडकास्ट को इमरान जाहिद प्रोड्यूस कर रहे हैं।हम सभी अपनी निजी जिंदगी में किसी न किसी अंधेरे से जूझ रहे होते हैं। मैं भी शराब सहित कई सारे एडिक्शन से गुजर चुका हूं। आपको बता दूं कि एडिक्शन किसी भी चीज का हो सकता है। मैंने 38 साल से शराब की एक बूंद भी नहीं पी है। हम उस रास्ते से गुजर चुके हैं, इसलिए उस चीज को समझ सकते हैं।जो लोग अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बोलते हैं और समझते हैं, उन्हें इस शो में बुलाया जाएगा। जरूरी नहीं कि वो एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स या फिर कॉर्पोरेट की दुनिया से हों। वो किसी भी फील्ड से हो सकते हैं।अक्सर नाकाम आदमी ही शराब पीता है। शुरू में सस्ती ब्रांड का शराब पीता है। जब कामयाब हो जाता है तो महंगी ब्रांड खरीदने लगता है। शराब की लत कैसे छूटी, इसके पीछे एक कहानी है। मेरी छोटी बेटी शाहीन पैदा हुई थी। उसके जन्म के समय मैं बहुत खुश था। लगातार दो दिन से पी रहा था। एक दिन मैंने उसे अपनी गोद में लिया तो उसने मुंह फेर लिया। उस समय महसूस हुआ कि कुदरत कह रही है कि यह जहर अब छोड़ देना चाहिए। उस दिन के बाद से मैंने एक बूंद भी शराब नहीं पी।कुछ अजनबी लोग आए जिन्होंने मुझे बहुत कुछ दिया। उनसे बहुत सीखा। उन्होंने ही आगे बढ़ने का जरिया दिया। बाकी किस्मत की बात है, कुछ करने की लगन थी, जिसकी वजह से यहां तक आ गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button