आतिशी के साथ कल पांच मंत्री लेंगे शपथ
दिल्ली : आप विधायक दल की नेता आतिशी 21 को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. आतिशी के साथ ही उनका पूरा मंत्रिमंडल भी शपथ ग्रहण करेगा. आतिशी के मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों के नाम पर मुहर लग गई है. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मंत्रिमंडल में शामिल रहे 4 मंत्री भी शामिल रहेंगे. आतिशी के साथ जो नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे, उसमें वरिष्ठ नेता गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन शामिल हैं. ये चारों नेता केजरीवाल मंत्रिमंडल का हिस्सा रह चुके हैं. आतिशी के मंत्रिमंडल में भी इन चारों नेताओं को शामिल किया जा रहा है. इसके अलावा आतिशी के मंत्रिमंडल में एक नए चेहरे को भी जगह मिल सकती है. सूत्रों के अनुसार, दलित समाज से आने वाले मुकेश अहलावत को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा.
केजरीवाल करेंगे प्रचार
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हरियाणा विधानसभा चुनाव में एंट्री होने जा रही है. केजरीवाल शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव में आप उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार की शुरुआत करेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद केजरीवाल पहली बार हरियाणा जाएंगे, जहां वह आम जनता के बीच जाकर आप उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे. आप के संगठन मंत्री व राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को हरियाणा के जगाधरी में रोड शो करेंगे.